-
Advertisement
ODI World Cup 2023: आज से क्रिकेट का महाकुंभ, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत
ODI World Cup 2023: वनडे क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup 202) का आज से आगाज होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच में मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। ये मैच दो बजे शुरू होगा। पिछले वनडे विश्व कप की तरह इस बार भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। राउंड रॉबिन फॉर्मेट (Round Robin Format) में 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे। यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
From Dharamsala in the north to Bangalore and Chennai in the south 🇮🇳
What to expect from every venue at #CWC23 in the All You Need to Know guide 📝https://t.co/cctAe0TOuu
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 1, 2023
इस बार विश्व कप में मेजबान भारत के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें हिस्सा ले रही है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी। टूर्नामेंट के 48 मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे।
विश्व कप में भारतीय टीम( Team India) अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
Introducing BLAZE & TONK! 📢 👫 🏏
You spoke, we listened, the ICC mascots are named and ready to engage and entertain young fans starting with the #CWC23 🤩
More 👉 https://t.co/v1nuRVN5p9 pic.twitter.com/7JU2fvfUeH
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) September 30, 2023
विश्व कप का पहला सेमीफाइनल(first semi-final) 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मुकाबला मुंबई में खेलेगी। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो वह कोलकाता में खेलेगी। अगर सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो टीम इंडिया को भी कोलकाता में ही खेलना होगा। आईसीसी ने यह नियम शेड्यूल जारी करते वक्त तय कर दिया था।
राउंड रॉबिन फॉर्मेट (Round Robin Format) में एक मैच जीतने पर टीमों को दो अंक मिलेंगे। अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल होगा।