-
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम मीटिंग में भी किसान आंदोलन पर चर्चा, कल से IND-ENG का पहला टेस्ट
नई दिल्ली। एक ओर जहां देश और दुनिया में किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर सुर्खियां बन रही हैं तो वहीं भारत-इग्लैंड के बीच कल से टेस्ट मैच (Test Match) सीरीज (India-England Test Series) शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में होगा। इस बीच किसान आंदोलन की चर्चा अब भारतीय क्रिकेटर्स की मीटिंग (Cricketers Meeting) तक भी पहुंच चुकी है। मैच शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)ने प्रेस वार्ता की। यह प्रेस वार्ता वर्चुअली रही। आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगभग 11 महीने बाद भारत इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) की मेजबानी कर रहा है।
Out swing or In swing?#TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/pW4nWD6HbN
— BCCI (@BCCI) February 3, 2021
प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सवाल पूछा गया। इसमें उन्होंने कहा कि टीम की मीटिंग में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई है। कोहली ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर टीम की बैठक में बातचीत हुई है। इस चर्चा में टीम के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। दरअसल प्रेस मीट के दौरान विराट कोहली से किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमने भी किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर चर्चा की।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन।