-
Advertisement
Panchyat Elections पहले चरण का मतदान खत्म, हिमाचल की ये पंचायत रही वोटिंग के मामले में अव्वल
शिमला। प्रदेश की 1228 ग्राम पंचायतों (Panchyat Elections) में पहले चरण का मतदान (Voting) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में पहले चरण के लिए 77.50 प्रतिशत मतदान हुा। इसके अलावा 123 कोविड-19 रोगियों (Covid Patients) व पृथकवास मतदाताओं ने भी मतदान किया। पहले चरण (First Phase) में सर्वाधिक मतदान ग्राम पंचायत शांघड़ जिला कुल्लू (Kullu) में दर्ज किया गया। शांघड़ पंचायत (Shangarh panchayat) में 94.17 फीसदी वोटिंग हुई। प्रधान, उप-प्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना के परिणाम कुछ देर बाद ही सामने आना शुरू हो जाएंगे, जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गणना 22 जनवरी को खंड मुख्यालय पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: #panchayatelections : आज थम गया दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार, 1208 पंचायतों में 19 को डलेंगे वोट
स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने भी जिला किन्नौर के कल्पा के मतदान केंद्र में मतदान किया। इस चुनाव में आयोग द्वारा पहली बार चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं तथा परिणामों को आम जनता के लिए वैब पोर्टल sechimachal.nic.in पर भी अपलोड किया गया है। पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के दूसरे चरण में 19 जनवरी को 1208 ग्राम पंचायतों तथा तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को 1137 पंचायतों में मतदान होगा।
सोलन जिला में क्या रहे आंकड़े
सोलन जिला में प्रथम चरण के लिए कुल 83.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने बताया कि जिला में 82 ग्राम पंचायतों के 1,19,468 मतदाताओं में से कुल 99927 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 51130 पुरूषों तथा 48797 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। एक पुरूष कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता ने भी प्रोटोकोल के पूर्ण पालन के साथ धर्मपुर विकास खंड में मतदान किया। प्रथम चरण में सोलन जिला में 540 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।
कुल्लू जिला में 81 पंचायतों में 84 प्रतिशत मतदान
कुल्लू जिला मे पहले चरण में 81 पंचायतों के 485 वार्डों में मतदान हुआ। पहले चरण में पूरे जिला में 84 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 104417 मतदाताओं में से 86869 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल्लू जिला के बंजार ब्लॉक की शांघड़ पंचायत में सबसे ज्यादा 94.17 मतदान हुआ। यहां 944 वोटरों में से 889 वोटरों ने मतदान किया। नग्गर ब्लॉक की रियाड़ा पंचायत में 93.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। बंजार ब्लॉक में 86.02 प्रतिशत, कुल्लू ब्लॉक में 83.87 प्रतिशत, नग्गर ब्लॉक में 84.37 प्रतिशत, आनी ब्लॉक में 85.78 प्रतिशत, नग्गर ब्लॉक में 84.37 प्रतिशत ,निरमंड ब्लॉक में 81.20 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा कुल्लू ब्लॉक की बनोगी पंचायत में 90 प्रतिशत मतदान हुआ है। आनी ब्लॉक की देहुटी पंचायत में 90.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सिरमौर में किस खंड में कितनी वोटिंग
सिरमौर जिला में भी पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया है। जिला में कुल 82.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रथम चरण में जिला के 6 विकास खंडों की 87 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। सिरमौर प्रशासन के अनुसार जिला में सबसे अधिक मतदान नाहन विकास खंड में हुआ है। यहां मतदान की कुल प्रतिशतता 85.18 दर्ज की गई है। पहले चरण में नाहन विकास खंड में कुल 20030 मतों से 17061 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 8745 पुरूष व 8316 महिला मतदाता शामिल है। जिला में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मतदान राजगढ़ विकास खंड में हुआ है। यहां पर 11354 मतदाताओं में से 9591 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिसमें 5067 पुरूष व 4524 महिलाएं शामिल हैं। राजगढ़ विकास खंड में मतदान की कुल प्रतिशतता 84.47 रही।
विकास खंड पांवटा साहिब में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह रहा। यहां 83.55 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 46217 मतदाताओं में से 38524 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 20068 पुरूष व 18456 महिलाएं शामिल हैं। मतदान की प्रतिशतता में जिला में शिलाई विकास खंड चैथे स्थान पर रहा। यहां कुल 82.44 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के कुल 16569 मतदाताओं में से 13660 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 7614 पुरूष व 6046 महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह संगड़ाह विकास खंड में भी 82.03 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पहले चरण में कुल 17444 मतदाताओं में से 14309 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जिसमें 7453 पुरूष व 6856 महिलाएं शामिल है। अंत में पच्छाद विकास खंड में 75.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 14813 मतदाताओं में से 11214 ने अपने वोट कास्ट किए, जिसमें 5815 पुरूष व 5399 महिलाएं शामिल हैं।