- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति ( Lahul Spiti) के लिए 108 एंबुलेंस सेवा गंभीर बीमारी में जीवनदायिनी बन गई है। क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ( Regional Hospital Keylong) से गंभीर हालत में 70 वर्षीय धर्मदासी को भारी बर्फबारी के बीच क्षेत्रीय अस्पताल केलांग से कुल्लू रेफर किया था। जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की 4 वाई 4 जिप्सी में ड्राइवर गोपाल बौद्ध और ईएमटी जय ललिता ने भारी बर्फबारी के बीच मरीज को कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में शिफ्ट किया। 108 एंबुलेंस कुल्लू-लाहुल प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि केलांग क्षेत्रीय अस्पताल से 70 वर्षीय धर्मदासी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते केलांग क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग मरीज को कुल्लू रेफर किया। 108 एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल बौद्ध और ईएमटी जय ललिया ने 3 फीट भारी बर्फ़बारी के बीच मरीज को कुल्लू पहुंचाया।
- Advertisement -