-
Advertisement
रामपुर में लैंडस्लाइड से पांच घर क्षतिग्रस्त, जतोग में आर्मी अफसरों के 4 क्वार्टर खाली कराए
Himachal Landslide: भारी बारिश और भूस्खलन से शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र में पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दो लोग मलबे की चपेट में आ गए, जिन्हें ग्रामीणों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बधाल में फ्लैश फ्लड से 3 से ज्यादा घरों में मलबा आ गया। शिमला के जतोग सैनिक छावनी के पास लैंडस्लाइड हो गया। जिससे सेना के रिहायशी मकानों को खतरा पैदा हो गया। इसे रात में ही खाली करवाकर 4 परिवार सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए गए।
तीन आवासीय मकान क्षतिग्रस्त
रामपुर के पटवार वृत्त देवठी के गांव शील प्रोग में तीन आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावितों में तुलसी दास पुत्र कालू, लेखराज पुत्र रामसेन और हरीश कुमार पुत्र बीरबल शामिल हैं। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
शोघी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे
इसी बीच गांव थला (मौजा थला), डाकघर मुनिश बहाली में भी भूस्खलन से मकानों को क्षति पहुंची है। इस घटना में गोपी चंद और प्यारे लाल पुत्र देवी सरन के घर प्रभावित हुए, जबकि दो लोग हेमंत पुत्र प्यारे लाल और प्यारे लाल पुत्र देवी सरन घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन किया गया है। चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर शोघी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
संजू चौधरी
