-
Advertisement
हिमाचल में यहा जल गई प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां, अंदर सो रहे थे बच्चे
फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां (Slums) जलकर राख हो गई हैं। मामला उपमंडल फतेहपुर (Fatehpur) के तहत स्थाना पंचायत के अंतर्गत जागीर 52 गेट के पास का है। यहां आज यानी मंगलवार दोपहर को अचानक झुग्गियों में आग लग गई। घटना के समय ज्यादातर प्रवासी मजदूर मजदूरी (Migrant Laborers) करने के लिए गए हुए थे। इस आग की घटना में पांच झुग्गियां जलकर राख हो गईं। जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान पवन कालिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे प्रवासी मजदूर छोटे लाल व उनके आस-पास की झुग्गियों में अचानक आग लग गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः गैस सिलेंडर से भड़की आग, दो परिवार के 10 लोग झुलसे
आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पवन कालिया ने बताया कि जब आग लगी उस समय झुग्गियों में सिर्फ बच्चे ही थे। जबकि उनके माता पिता सभी दिहाड़ी लगाने गए हुए थे। आग लगने के बाद बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन कर वह और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को समय रहते आग से बचाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को भी सूचित किया गया। लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा तब तक पांच झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग ने मजदूरों का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों और समाजसेवी रमेश कालिया ने प्रशासन से इन गरीब मजदूरों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page