-
Advertisement
आनी के भीमड़वार नाले में आई बाढ़ः कई वाहन बहे, श्रीखंड यात्रा पर अस्थायी रोक
आनी। कुल्लू जिला में भारी बारिश के चलते खासा नुकसान हुआ है। आनी में श्रीखंड यात्रा मार्ग के पड़ाव पर भीमड़वार में बाढ़ के चलते सड़क किनारे खड़े कई वाहन बह गए। बिगड़े हालत के देखते हुए प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा फिलहाल रोक दी है।
भीमड़वार में बुधवार रात्रि भारी बारिश के चलते नाले का पानी एकाएक बढ़ गया, जिससे क़ुर्पन नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि नाले में मलबा आने और भूस्खलन होने से सड़क मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की खड़ी क़ई गाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है। इस घटना के चलते श्रीखंड यात्रा को फिलहाल प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर रेक लगा दी है।
डीएसपी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। डीएसपी नेगी ने बताया कि जैसे ही प्राकृतिक आपदा की स्थिति सामान्य होगी, तो प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने मौसम की गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए श्रीखंडयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा के मार्ग में पूरी सावधानी बरतने का आहवान किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…