-
Advertisement
”भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को हमेशा रखा जाएगा याद”- राजेंद्र आर्लेकर
शिमला/मंडी। पूरे देश में बीजेपी के दिग्गज नेता व देश के पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee)की 97वीं जयंती मनाई जा रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजिल अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें-Breaking: ओमीक्रोन के खतरे के बीच हिमाचल में 31 तक दिल खोलकर आओ, नहीं पूछने वाला कोई-देखें वीडियो
अटल जयंती पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने जिला शिमला के रिज पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि देश मे अटल सुशासन के पुरोधा हैं। स्वशासन के बाद सुशासन देने में अटल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सभी को उनके बताए निर्देशों को चलने की जरूरत है। वहीं, जिला मंडी में भी हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उनकी 97वीं जयंती मनाई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज के दिन को बीजेपी पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है और इसके लिए विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी एक नेता, कवि और जनता के दिलों में राज करने के साथ कई गुणों के धनी व्यक्तित्व रहे हैं, जिनके कार्यों व जनता के साथ जुड़ी उनकी भावनाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी ने इस मौके पर अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का प्रण भी लिया। इससे पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंडी जोनल अस्पताल में शुरू किए सांकेतिक सफाई अभियान में भी भाग लिया। बता दें कि भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। 2014 से वाजपेयी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।