-
Advertisement
Himachal में खाद्य सब्सिडी छोड़ें क्लास वन, टू अधिकारी और संपन्न वर्ग
शिमला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने प्रदेश के श्रेणी-1 व श्रेणी-2 अधिकारियों और संपन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) को स्वेच्छा से छोड़ने का आग्रह किया है, ताकि इसका लाभ पिछड़े व गरीब वर्ग को मिल सके।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने अपने पिछले बजट भाषण में मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और संपन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों को स्वेच्छा से छोड़ने का अनुरोध किया था। उनकी अपील पर प्रदेश के मंत्रियों, अधिकांश विधायकों और कुछ अन्य परिवारों ने सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस उद्देश्य के लिए फार्म निर्धारित किया है, जिसे सभी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस फार्म को भरने के उपरांत संबंधित निरीक्षक को जमा करवाकर अपनी सब्सिडी छोड़ सकता है।