-
Advertisement

कबड्डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में रखा खाना, फर्श पर रखी थी पूड़ियां
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम (Stadium) में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 300 महिला कबड्डी प्लेयर सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं, जिनके लिए स्वींमिंग पूल में दोपहर का खाना बनाया गया और फिर खाने को टॉयलेट में रख दिया गया। वहीं, इस घटना की किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वीडियो सामने आने के बाद खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- शख्स ने वेटर को टिप में दिए 2 लाख रुपए, बाद में किया कुछ ऐसा काम
जानकारी के अनुसार, ये मामला 16 सितंबर का है। यूपी कबड्डी संघ द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी सहारनपुर में आयोजित की गई थी। ये प्रतियोगिता 18 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होनी थी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीमें आई थीं, जिसमें करीब 300 खिलाड़ी थे और इन खिलाड़ियों (players) के रहने और खाने का इंतजाम स्टेडियम में ही किया गया था।
बता दें कि इन खिलाड़ियों के लिए टॉयलेट (Toilet) में चावल और पूड़ियां रखी गई थी। इसी टॉयलेट को स्टेडियम के दूसरे खिलाड़ी इस्तेमाल भी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि टॉयलेट में ही पूड़ियों का आटा गूंथा गया और तेल की कड़ाही भी रखी हुई थी। टॉयलेट सीट्स खुली हुई थी और टॉयलेट के फर्श पर पेपर बिछाकर पूड़ियां रखी हुई थीं। महिला खिलाड़ियों को मजबूरन यही खाना खाना पड़ा। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को ये ठीक नहीं लगा तो उन्होंने खाना वापस कर दिया और वे भड़क गईं। इतना ही नहीं उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने घटना से संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उनका कहना है कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है। खेल अधिकारी का कहना है कि बारिश की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा। उनका कहना है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण उन्हें खाना रखने की कहीं जगह नहीं मिली। फिलहाल, डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।