-
Advertisement
नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश से हडक़ंप, 7 मीट विक्रेताओं के किए चालान
नाहन। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) के इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में विभागीय टीम ने अचानक मीट विक्रेताओं (Meat Vendors) की दुकानों पर दबिश दी। विभाग की अचानक हुई दबिश से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। टीम ने निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान (Invoice) किए। यह मीट विक्रेता नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे। किसी ने दुकानदार (Shopkeeper) ने खुले में मीट रखा हुए था, कहीं अनहाइजेनिक तरीके से मीट मिला। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान नहीं रखा गया था। ऐसे में सभी सातों दुकानदारों के चालान किए गए, जिन्हें अब आगामी कार्रवाई के लिए एडीसी सिरमौर (ADC Sirmaur) मनेश कुमार के समक्ष रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें:शिमला में किसानों ने निकाला रोष मार्च, केंद्र पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
मीट विक्रेताओं द्वारा लापरवाही बरतने के संबंध में जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी। इस पर डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) आरके गौतम ने संबंधित विभाग को निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद ही टीम ने आज यह कार्रवाई अमल में लाई। खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर सुनील शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नाहन में निरीक्षण के दौरान 7 मीट विक्रेताओं के चालान किए गए, जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु एडीसी सिरमौर के समक्ष रखा जाएगा।