- Advertisement -
ऊना। वन विभाग ऊना द्वारा रात को लकड़ी लेकर जा रहे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला वन अधिकारी मृत्युंजय माधव के दिशा निर्देशों पर की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात संजीव कुमार डिप्टी रेंजर संतोषगढ़ की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने अब ब्लॉक के नैहरियां चौक पर नाका लगाया था। यह नाकेबंदी 1 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक चली, इस दौरान 19 पिकअप (Pick Up) गाड़ियां और दो कैंटर गाड़ियों के चालान किए गए।
इन गाड़ियों के चालान रात को लकड़ी की गाड़ियां लेकर चलने पर प्रतिबंध के अंतर्गत किए गए, क्योंकि रात को लकड़ी लेकर चलने पर प्रतिबंध है। इन गाड़ियों से जुर्माने के रूप में 70000 रुपए प्राप्त हुए। लकड़ी लेकर चलने वाले इन लोगों को चेतावनी दी गई है कि आगे से ऐसे न करें। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर संजीव कुमार, शक्ति सिंह, जोगिंद्र सिंह व रमेश कुमार की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला वन अधिकारी मृत्युंजय माधव ने बताया कि वन विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
- Advertisement -