-
Advertisement
वन विभाग ने मजदूरों को पौधारोपण के लिए नहीं दिए चार लाख साठ हजार रुपए
हमीरपुर। जिला के बड़सर (Badsar) उपमंडल के बिझड़ी क्षेत्र में मजदूरों का करीब चार लाख साठ हजार रुपए (four lakh sixty thousand rupees) की मजदूरी वन विभाग हमीरपुर नहीं दे पाया है। मामला जुलाई 2022 का है जब मजदूरों ने बरसात में पौधारोपण किया था। वन विभाग ने करीब चार लाख साठ हजार रुपए की पेमेंट मजदूरों को करनी थी। बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पर भी उन्हें मजदूरी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, एचआरटीसी का चालक किया निलंबित
मांगों को लेकर मजदूर जिला वन अधिकारी राकेश कुमार (Rakesh Kumar) से मिले और अपनी समस्या को बताया। इस बारे डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार ने बताया कि मजदूरों को शीघ्र पेमेंट दे दी जाएगी। वहीं मजदूरों ने रोष जताया है कि बरसात में कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उन्हें मेहनताना नहीं दिया जा रहा है।