- Advertisement -
करसोग। उपमंडल करसोग (Karsog) में वन माफिया सक्रिय हो गया है। यहां जंगलों में लकड़ी की तस्करी का एक मामला गुरूवार देर रात करसोग उपमंडल के कोट कोश बीट में सामने आया है। जिस पर पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोट कोश बीट का वन रक्षक जब देर रात अपने निजी वाहन पर गश्त पर था तो उसे डुगा नाला में सड़क के ऊपरी तरफ कटर की आवाज सुनाई दी। जिस पर वन रक्षक ने शक के आधार पर बीओ को इस बारे में सूचित किया।
बीओ तुरन्त अन्य स्टाफ सहित मौके पर पहुंचा तो वहां गाड़ी चलने की आवाज सुनाई दी। वन विभाग की टीम ने पीछा किया तो तस्कर गाड़ी में ही लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। अंधेरा होने के कारण गाड़ी छोड़ कर भागे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकीए लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से देवदार के आठ नग बरामद कर लिए। वन विभाग ने थाना करसोग में इस बारे में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी सहित लकड़ी को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी करसोग अरूण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -