- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। हिमाचल में नई एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) को मंजूरी पर छिड़े विवाद के बीच वनमंत्री गोविंद ठाकुर (Forest Minister Govind Thakur) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। एक्साइज पॉलिसी भी जनता के हित में लिया गया फैसला है, लेकिन शराब माफिया को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। वनमंत्री गोविंद ठाकुर उपमंडल जवाली में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बोर्ड (Town and Country Planning Board) की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने गरीब जनता के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका गरीब जनता लाभ उठा रही है। घरद्वार जाकर जनता की समस्या को सुना जा रहा है। वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी बसों को चलाया गया है। आगे भी कई रूट नए चलाए जाएंगे। उन्होंने जनता को यातायात नियमों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी लगातार प्रदेश का विकास करवा रही है और प्रदेश को विकासरूपी मानचित्र की बुलंदियों पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विकास को देखकर लोग बीजेपी (BJP) से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से विपक्ष काफी आहत है।
- Advertisement -