-
Advertisement
Himachal Political Crisis : सियासी तूफान के बीच कांग्रेस की समन्वय समिति का गठन
Himachal Political Crisis : शिमला। हिमाचल में सरकार व संगठन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) मल्लिकार्जुन खड़गे ने समन्वय समिति (Coordination Committee) का गठन किया है। इस समिति में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह, धनी राम शांडिल व रामलाल ठाकुर शामिल है।
सियासी तूफान के बाद गठित की गई
ये समिति हिमाचल (Himachal) में आए सियासी तूफान के बाद गठित की गई है। पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में भी जल्द से जल्द इस समिति के गठन की सिफारिश की थी। खैर अब देखना होगा कि ये समिति कहां तक इस सियासी बवंडर से कांग्रेस सरकार को बाहर निकालने में सफल हो पाती है।
-लेखराज घरटा