-
Advertisement
नाटी डाल जयराम ने मनाया जन्मदिन, लोस चुनावों को लेकर कह दी बड़ी बात
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM of Himachal Pradesh Jairam Thakur) शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी पिछली सरकार में मंत्री रहे सभी नेता अपने समर्थकों के साथ बधाई (Wish) देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे हैं। जय राम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार (Gratitude) व्यक्त किया है।
सारा जीवन हिमाचल की जनता के लिए
जयराम ने कहा कि वे सभी को इस प्यार के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं। उनका जीवन हिमाचल प्रदेश के जनता के लिए ही समर्पित (Devoted To Himachal People) रहने वाला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए बेहद ऐतिहासिक रहने वाला है। इस दिन राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर विशाल और भव्य मंदिर में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि यह पल ऐतिहासिक होगा और हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हम इसके साक्षी बनने जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दिन को पीएम नरेंद्र मोदी के आग्रह पर सभी लोगों को दिवाली की तरह मनाना है। वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे देश की जनता बीजेपी के साथ है। हिमाचल में भी बीजेपी मजबूत है. और बीते दिन कोर ग्रुप की बैठक में भी लोकसभा चुनाव कोलेकर लेकर चर्चा हुई है।