-
Advertisement
#Himachal के पूर्व सीएम शांता कुमार ने जीती Corona से जंग, परिवार सहित लौटे घर
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ( Former CM Shanta Kumar) कोरोना ( Corona)को मात देकर घर लौट आए हैं। वे पिछले कुछ दिनों से फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती थे। उन की कोरोना रिपोर्ट शनिवार देर शाम निगेटिव ( Negative)आई , जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज ( Discharge)कर लिया है। उनके साथ बेटा व बहू भी है। घर रवाना होने से पहले उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: Kangra: कोरोना पॉजिटिव के लिए प्रशासन बना मददगार, टांडा से Hamirpur जाकर दे पाया परीक्षा
पूर्व सीएम शांता कुमार का परिवार कुछ दिनों पूर्व कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive) पाया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी संतोष शैलजा को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती किया गया। दो दिन बाद शांता कुमार को भी टांडा अस्पताल में एडमिट किया गया। उपचार के दौरान उनकी पत्नी संतोष शैलजा का देहांत हो गया। पत्नी के निधन के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर शांता कुमार को फोर्टिस अस्पताल मोहाली शिफ्ट किया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा था। शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है।