-
Advertisement

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी की हालत गंभीर; Brain एक्टिव करने के लिए सुनाए जा रहे उनके फेवरेट गाने
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रमुख अजीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत मंगलवार को चौथे दिन भी गंभीर बनी हुई है। विशेषज्ञ डाक्टरो की और टीम डॉ संदीप दवे के नेतृत्व में उनके उपचार में जुटी हुई है। रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पूर्व सीएम अजीत जोगी का मंगलवार सुबह 10:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें उनकी स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। उनका मस्तिष्क अभी भी काम नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद का विवादित बयान – जमातियों ने फैलाया कोरोना, आतंकवादियों की तरह निपटा जाए
कोमा से बाहर लाने के लिए सुनाए जा रहे उनके फेवरेट गाने
इस बीच डॉक्टर अब उनको म्यूजिक थेरेपी (Music therapy) दे रहे हैं। जिससे उनके मस्तिष्क की गतिविधियों को नेचुरल रूप से शुरू किया जा सके। ईयरफोन के जरिए उनके पसंदीदा गाने उन्हें सुनाए जा रहे हैं। इस उम्मीद से की उनके मस्तिष्क में कुछ हलचल हो। हालांकि मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे तक उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया था। चिकित्सकों द्वारा उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बीपी और पल्स मेनटेन है, लेकिन दिमागी गतिविधियां नहीं के बराबर हैं। उन्हें होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो वे अगले 24 घंटे के बाद ही बता पाने की स्थिति में होंगे कि उनके मस्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan Song Tere Bina: पनवेल फार्महाउस पर सलमान-जैकलीन का रोमांस; देखें वीडियो
जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था
बता दें कि अजीत जोगी के श्वसन नली में गंगा इमली का बीज अटक गया था जिसकी वहज से उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने गंगा इमली के बीज को ऑपरेशन के जरिए जोगी के श्वसन नली से निकाला। उसके बाद से ही अजीत जोगी आईसीयू में वेंटिलेटर में रखे गए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर बात की। उन्होंने तबीयत के बारे में विस्तार से जाना। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके अजीत जोगी को देखने सोमवार शाम को अस्पताल पहुंची थीं। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय अस्पताल पहुंचकर जोगी का हाल ले चुके हैं।