-
Advertisement
Sukhu ने भी माना रघुवीर सिंह बाली का लोहा, वर्चस्व पर लगाई मुहर
धर्मशाला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने युवा कांग्रेस (Youth Congress) चुनाव में पूर्व मंत्री जीएस बाली के पुत्र रघुवीर सिंह बाली उर्फ जानू के वर्चस्व पर मुहर लगा दी है। सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि युवा कांग्रेस चुनाव में जमीनी स्तर के युवा नेताओं की जीत का श्रेय रघुवीर बाली को जाता है। उन्होंने कहा कि रघुवीर सिंह बाली (Raghuveer Singh Bali) का युवा कांग्रेस के संचालन में लंबा तजुर्बा रहा है और वह प्रदेश युवा कांग्रेस का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उनके इस अनुभव के मध्यनजर यह जिम्मेदारी उन्हें खास तौर से सौंपी थी। सुक्खू ने कहा कि युवा कांग्रेस चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की कोई भूमिका नहीं थी। युवा नेता होने के नाते ये जिम्मेदारी रघुवीर बाली को सुपुर्द की गई थी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: EC ने कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा किया खत्म
उन्होंने कहा कि रघुवीर बाली ने दिन रात मेहनत करके प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से उभरते युवा नेताओं को चिन्हित किया व उन्हें संगठित करके चुनाव में उतारा था। सुक्खू ने कहा कि यह रघुवीर की युवाओं में पकड़ और पैठ का ही प्रमाण है कि समाज के सभी वर्गों के युवाओं ने युवा कांग्रेस चुनाव में हिस्सा लिया और बढ़त बनाई है। बता दें कि रघुवीर समर्थित उम्मीदवार निगम भंडारी ने करीब 40 हज़ार वोट प्राप्त करके पहले स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं, पंकज कुमार ने करीब साढ़े तीन हज़ार वोटों की बढ़त के साथ जिला कांगड़ा अध्यक्ष के ओहदे पर जगह बनाई। युवा कांग्रेस चुनाव में रघुवीर सिंह बाली के इस प्रदर्शन से उनका राजनीतिक वर्चस्व और बढ़ गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…