-
Advertisement
सोलन BJP जमीन मामलाः नप के पूर्व पार्षद बोले- लेन-देन में सिर्फ थे गवाह
दयाराम कश्यप/सोलन। बीजेपी (BJP) कार्यालय की बहुचर्चित भूमि मामले में आज वह व्यक्ति मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुआ, जिस पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने भूमि लेन में संलिप्तता का शक जाहिर किया है। नगर परिषद सोलन (Solan) के पूर्व पार्षद मनीष कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह इस लेन-देन प्रकरण में गवाह मात्र थे, बाकि उनका इस लेन देन प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है। बाकि का कार्य परचेजिंग कमेटी (Purchasing Committee) ने किया है। परचेजिंग कमेटी में स्थानीय नेता व बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता व खाद्यी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोतम गुलेरिया शामिल थे। उनसे इस मामले की जानकारी मिल सकती है कि यह जमीन बीजेपी ने ली थी तो कैसे जमीन मालिक ने किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। उन्होंने अपने बयान इसे खरीदते हुए दर्ज करवाए थे, उसके बाद से सारा कार्य इस प्रकरण की खरीद के लिए बनाई गई कमेटी ने किया।
ये भी पढ़ें: सोलनः जमीन को लेकर BJP से धोखाधड़ी करने के मामले का मुख्य आरोपी धरा
मनीष कुमार ने बताया कि वह जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी उचित जांच की मांग की है, ताकि उन्हें मोहरा बना कर ना फंसाया जा सके। मामले में जिनकी संलिप्तता है, उन्हीं पर कार्रवाई हो।यह है कि कुछ वर्ष पूर्व बीजेपी ने अपने कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि की खरीद-फरोखत की थी, जिसके लिए लाखों रुपये भूमि मालिक को भी दे दिए थे, लेकिन जिससे भूमि ली गई उसने यह भूमि अब कई वर्ष बाद किसी अन्य को बेच दी। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने भूमि मालिक के खिलाफ इस मामले की शिकायत पुलिस में की। मामले की जांच की मांग की। शिकायत पत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद मनीष कुमार की संलिप्तता का शक भी जाहिर किया। पुलिस (Police) ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है। साथ ही आरोपी भूमि मालिक को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जांच जारी है। मामला बीजेपी से जुड़ा है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में मामला काफी हाई प्रोफाइल बन जाता है।