-
Advertisement
Big Breaking: पूर्व सीपीएस नीरज भारती गिरफ्तार, पूरा मामला जानने को पढ़ें खबर
शिमला। पूर्व सीपीएस नीरज भारती (Former CPS Neeraj Bharti) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला ने नीरज भारती को गिरफ्तार (Arrest) किया है। सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। एडवोकेट (Advocate) नरेंद्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया था, जिसमें आरोप लगाया कि नीरज भारत पुत्र चंद्र कुमार निवासी ज्वाली जिला कांगड़ा ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सरकार के खिलाफ घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ेंः मंडी में छह माह की मासूम का दुप्पटे से गला घोंट मां ने भी लगाया फंदा
फौजी जवानों को मरवाने के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों द्वार दुष्प्रचार करके आम लोगों एवं सैनिकों को सरकार के विरूद्ध भड़काने एवं अपनी ड्यूटी ना करने के लिए उकसाया है। नीरज भारत ने सोशल मीडिया (Social Media) पर दुष्प्रचार कर आम जनता में आक्रोश एवं नाराजगी का माहौल पैदा किया है। शिमला में धारा 124 A, 153 A, 504, 505 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला (CID Shimla) में 24 जून को नीरज भारती को जांच के लिए बुलाया गया था। 24 से 26 जून तक मामले के विभिन्न पहलूओं की जांच की गई। मामले में जांच के उद्देश्य से आज नीरज भारती को गिरफ्तार किया गया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः देशद्रोह के मामले में पूर्व सीपीएस Neeraj Bharti ने भराड़ी थाने में मारी ऐसी एंट्री, CID भी हैरान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group