-
Advertisement
वर्ल्डकप में फजीहत के बाद PCB ने बदला कोचिंग स्टाफ, गुल बने बॉलिंग कोच
लाहौर। वर्ल्ड कप 2023 में बुरी फजीहत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को उमर गुल (Umar Gul) को फास्ट बॉलिंग और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी (Spin Bowling Coach) का कोच बना दिया। PCB ने पूरा कोचिंग स्टाफ बदल दिया है। अजमल वही हैं, जिसके विवादित बॉलिंग एक्शन (Disputed Bowling Action) ने उनका करियर खत्म किया था।PCB ने एक बयान में कहा- नवनियुक्त गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक होने वाली टेस्ट सीरीज और 12 से 21 जनवरी, 2024 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ काम करेंगे।
पहले भी कोच रहे गुल
PCB ने मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक, वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया है। शान मसूद और शाहीन आफरीदी को टेस्ट और टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया है। 2003 और 2016 के बीच 47 टेस्ट और 130 एक दिवसीय मैचों में पाकिस्तान (Pakistan) का प्रतिनिधित्व करने वाले गुल ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पुरुष टीम के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था।
सचिन के बारे में गलतबयानी कर चुके हैं अजमल
पूर्व विश्व नंबर नंबर 1 वनडे गेंदबाज अजमल ने 35 टेस्ट, 113 एकदिवसीय और 64 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम तीनों प्रारूपों में 447 विकेट हैं। उन्होंने पीएसएल फ्रैंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है। विवादित बॉलिंग एक्शन की वजह अजमल का करियर खत्म हुआ था। एशिया कप में उन्होंने सचिन को वनडे में अखिरी बार आउट किया। वह लगातार सचिन को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं और आज भी खुद की पीठ थपथपाते नजर आते हैं।