-
Advertisement
सुधीर शर्मा का आरोप: #Corona से कैसे निपटेगी सरकार, अस्तपालों में अव्यवस्था; ना कांउसलिंग का प्रावधान
शिमला। प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण और इससे हो रही मौतों पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Former minister Sudhir Sharma) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके सरकार की तैयारियां धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि शिमला स्थित कोविड अस्पताल डीडीयू (DDU) में कोरोना संक्रमित एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के सामने आए मामले ने सरकारी तंत्र की व्यवस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कोविड अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health facilities) का अभाव है। वहीं प्रदेश सरकार अभी तक सरकारी अस्तपालों में कांउसलिंग तक का प्रावधान नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: DDU Hospital: कोरोना संक्रमित महिला आत्महत्या मामले में डीसी ने ADM को सौंपा जांच का जिम्मा
सुधीर शर्मा ने कहा है कि कोरोना संकट काल को शुरु हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है बावजूद जमीनी स्तर पर सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है। अस्पताल में महिला द्वारा आत्महत्या (Suicide) किया जाना प्रदेश सरकार की नाकामी को उजागर करता है। सुधीर शर्मा ने कहा कि अब रोजाना 300 से अधिक लोग प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा रहे हैं लेकिन कोविड अस्पतालों के नाम तय करने के अलावा सरकार ने उन अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कोई पग नहीं उठाए हैं। उन्होंने कह कि बिना तैयारियों से कोरोना के साथ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है, ऐसे में सरकार अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अस्पताओं में व्यवस्थाओं को सुधारे। उन्होंने कहा कि यह समय जनता को राहत और सुविधाएं देने का है। सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जमीनी कदम उठाने होंगे।