-
Advertisement
हार पर भड़के मोहम्मद आमिर; बोले- पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप की टीम ही गलत चुनी
नई दिल्ली। पाकिस्तान पेस बैटरी (Pakistan Pace Battery) के कभी अहम सदस्य रहे मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारत के हाथों अपनी टीम की करारी हार के बाद कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्वकप के लिए टीम का गलत चुनाव किया। शनिवार की हार के बाद भड़के आमिर ने चोटिल नसीम शाह की जगह पर हसन अली को लाने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठाया, जबकि हसन अली मूल रूप से वर्ल्ड कप की योजना में नहीं थे।
आमिर ने एक चैनल से बातचीत में कहा, “चूंकि हम पाकिस्तान टीम की बात कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि समस्या कहां है। हमारी तैयारी गलत थी। नसीम शाह के चोटिल होने के बाद हसन अली वर्ल्ड कप में आए। हसन अली (Hasan Ali) तो उनकी योजना में था ही नहीं। वह इंजर्ड (Injured) हो गये थे और खेल भी नहीं पा रहे थे।”
यह भी पढ़े:रोहित की आंधी ने वर्ल्ड कप में भारत ने आठवीं बार पाकिस्तान को धोया
नए खिलाड़ी से ओवर क्यों कराया
संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर ने मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Junior) को दरकिनार किए जाने पर भी चिंता व्यक्त की, जो तीन साल से टीम की तैयारियों का हिस्सा थे। वसीम जूनियर ने केवल एक गेम खेला और तब से वह बेंच पर हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज इस बात से भी नाखुश हैं कि एक नियमित सदस्य को दरकिनार करते हुए नए शामिल किए गए खिलाड़ी से महत्वपूर्ण ओवर कराने के लिए उसे तैयार नहीं किया गया। पाकिस्तान की टीम दो वॉर्मअप मैचों में भी हार गई थी।