-
Advertisement
केंद्रीय कर्मचारियों के DA कटौती पर बोले पूर्व PM मनमोहन सिंह- इसकी जरुरत नहीं
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोकने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) ने भी मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है। पूर्व पीएम ने कोरोना लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर कहा है कि मौजूदा वक्त में सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक रूप से मुश्किल में डालना गैरजरूरी है। सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता पर जुलाई 2021 तक रोक लगाने के फैसले पर बोलते हुए पूर्व पीएम ने आगे कहा कि मैं यह पूरी तरह से मानता हूं कि इस समय सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों पर ये कठोरता थोपना आवश्यक नहीं है।
कांग्रेस की ओर से जारी पार्टी के सलाहकार समूह की बैठक के वीडियो के मुताबिक सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस वक्त इन सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के साथ खड़े रहना है। सिंह हाल ही में गठित कांग्रेस सलाहकार समूह के अध्यक्ष हैं। इस समूह की बैठक एक दिन के अंतराल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होती है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा। सरकार का यह फैसला कोरोना वायरस महामारी के चलते लिया गया है, जिसकी वजह से सरकारी राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है।