-
Advertisement
इस बीजेपी नेता ने कंगना के खिलाफ लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट जाएंगे
नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के एक समय राजनीतिक सलाहकार रहे बीजेपी नेता मयंक मधुर (Mayank Madhur) ने फिल्म ‘तेजस’ के के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और फिल्म की हीरोइन कंगना के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात कही है। मयंक का कहना है कि सर्वेश मेवाड़ा ने उन्हें फिल्म तेजस में 15 मिनट का रोल देने की बात की गई थी। बाद में रोल को काटकर एक से दो मिनट का कर दिया गया। बाद में कंगना ने उन्हें उनकी फीस भी नहीं दी।
कंगना के लिए क्या नहीं किया
मयंक का कहना है कि उन्होंने कंगना के लिए तमाम राजनेताओं से मीटिंग फिक्स कराई। उन्हें एक दिन में Y श्रेणी की सुरक्षा दिला दी। यहां तक कि कंगना का फेमस लाइन- ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा’ भी मयंक ने ही लिखा है। कंगना ने ये बात BMC द्वारा उनकी ऑफिस तोड़े जाने के बाद उद्धव ठाकरे के लिए कही थी।
Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई थी
मयंक मधुर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा- मैं कंगना से तब मिला था जब वो थिएटर करती थीं। मैं उस वक्त देशबंधु में पत्रकार हुआ करता था। मैंने 156 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, विधायक और राज्यपालों के लिए भाषण लिखे हैं। वो सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करेंगे, ये भी मैं ही तय करता था। जब कंगना का ऑफिस गिराया गया तो मैंने ही वो लीजेंड्री डायलॉग, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा’ लिखा था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मैंने ही उन्हें 24 घंटे में Y श्रेणी की सुरक्षा दिलाई थी।
शूटिंग की परमिशन एक दिन में
मयंक ने आगे कहा- कंगना पिछले दो साल से तेजस की शूटिंग के लिए परमिशन मांग रही थीं। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। मैंने एक दिन में परमिशन दिला दी। राजनाथ सिंह के साथ उनकी मीटिंग 10 मिनट के लिए रखी गई थी, लेकिन ये मीटिंग 2 घंटे तक सिर्फ मेरी वजह से चली थी।
मैंने राजनाथ जी से कहा कि, अपनी ही बच्ची है, इनकी हेल्प कर दीजिए। इसके बाद कंगना ने मुझसे कहा कि आप लखनऊ, मुरादाबाद और दिल्ली में शूट करने की परमिशन दिला दीजिए। इसी बीच कंगना ये भी दिलासा देती रहीं कि मेरे हिस्से वाला शूट जल्द ही शुरू करा देंगी। हालांकि, मेकर्स ने मेरा रोल 15 मिनट से एक-दो मिनट का कर दिया। मैंने उनसे कह दिया कि एक-दो मिनट का रोल करने के लिए मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं।
फीस पर साध ली चुप्पी
मयंक के मुताबिक कंगना ने उनसे कहा था कि फिल्म के रिलीज होने से पहले वे उनकी फीस दिला देंगी। हालांकि, उन्होंने इस पर भी अब चुप्पी साध ली है। इसलिए मैंने फैसला किया कि इन सभी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। इनके खिलाफ एक्शन कैसे लेना है, इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस से राय भी ली है। अभी मैं ये नहीं बताऊंगा कि केस कब और किस कोर्ट में करूंगा। मैं चाहता हूं कि फिल्म के मेकर्स सलाखों के पीछे जाएं। इन लोगों की गिरफ्तारी कैसे होगी, इसके लिए कई मुख्यमंत्रियों, PMO और होम मिनिस्ट्री से बात कर ली है।
यह भी पढ़े:कुशा कपिला ने ट्रोलर्स को मारा तमाचा,बोली-इन नालायक लोगों के साथ करना पड़ेगा डील