- Advertisement -
शिमला। तेज रफ्तार में आई एक फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) और सड़क किनारे पार्क 6 गाड़ियों को टक्कर मारकर बीच सड़क पलट गई। जी हां यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि हकीकत है। ऐसा शिमला में हुआ है। संजौली व नवबहार के बीच सड़क किनारे पार्क की गाड़ियों को फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ियों को खासा नुकसान हुआ है। ढली थाना में मामला दर्जकर पुलिस (Police) जांच में जुट गई है।
बता दें कि निशांत ठाकुर पुत्र नरपत राम निवासी महामाया निवास नजद मांहुनाग ब्रदर बीसीएस शिमला ने थाना ढली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कहा कि रात करीब 9: 30 बजे संजौली व नवबहार के बीच में खड़ी गाड़ियों को एक फॉर्च्यूनर कार (HP52B-0019) ने तेज रफ्तारी से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है व चोटें भी आई हैं। गनीमत यह रही कि रात का समय था, इसलिए सड़क पर कोई राहगीर या वाहन नहीं चल रहा था। अगर दुर्घटना कहीं दिन के समय हुई होती तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
- Advertisement -