-
Advertisement

पंजाब के हरप्रीत हप्पो गैंग के चार साथी मैक्लोडगंज से अरेस्ट, ह#त्या के आरोप में थे नामजद
Himachal Police: पंजाब में हत्या के आरोप में नामजद हरप्रीत हप्पो गैंग ( Punjab’s Harpreet Happo gang) के चार साथियों को पुलिस स्टेशन मैक्लोडगंज की टीम(McLeodganj Police Team)ने गिरफ्तार किया है। ये चारों 1 फरवरी, 2025 को पुलिस स्टेशन सिटी खरड़, एसएएस नगर, पंजाब में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री (SP Kangra Shalini Agnihotri)ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी और घटना स्थल से भागने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी भी धर्मशाला में पाई गई है।
स्थानीय कनेक्शन की जांच की जा रही
पुलिस के अनुसार पंजाब पुलिस( Punjab Police) की गुप्त सूचना पर इन्हें मैक्लोडगंज में पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। इन्हें एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब पुलिस (Anti-Gangster Task Force, Punjab Police) ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है ।प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन्हें अपने विदेशी गिरोह के नेताओं द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग (Target Killing) करने का काम सौंपा गया था। जिला कांगड़ा में स्थानीय लिंक और कनेक्शन की जांच की जा रही है।
एसपी कांगड़ा ने कहा कि अगर जांच में किसी स्थानीय नागरिक का नाम निकालकर सामने आता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी करवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में पुलिस ने पिछले दो सालों में अवैध हथियार जब्त किए है और पुलिस की यह करवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना जिला कांगड़ा में घटित ना हो सके उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इन्हें अपने विदेशी गिरोह के नेताओं द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था जिला कांगड़ा में स्थानीय लिंक और कनेक्शन, यदि कोई हो, की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अवैध देशी हथियारों की जब्ती तथा जघन्य अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के परिणाम सामने आ रहे हैं तथा हम जिले को हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविन्द्र चौधरी