- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद नजरबंद किए गए चार नेताओं को रिहा कर दिया गया है। इन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)के अब्दुल मजीद लारमी, गुलाम नबी भट्ट, डॉ. मोहम्मद शफी और मोहम्मद यूसुफ भट्ट के नाम शामिल हैं।
इससे पहले 17 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu and Kashmir Administration) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नाजिर गुरेजी, पीडीपी के अब्दुल हक खान, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अब्बास वानी और कांग्रेस के अब्दुल राशिद को रिहा किया था। ये सभी नेता 5 अगस्त, 2019 से अपने-अपने घरों में कैद थे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन घाटी के सामान्य होते हालातों के मद्देनजर नजरबंद नेताओं को रिहा कर रहा है। लेकिन राज्य के तीन पूर्व सीएम डॉ. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को फिलहाल राहत नहीं मिली है।
- Advertisement -