-
Advertisement
Big Breaking: मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की गई जा#न, दो लापता
Accident in Manimahesh Yatra: चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा( Big Accident)हुआ है। भरमौर के भरमाणी माता मार्ग (Bharmani Mata Marg)पर एकटाटा सूमो (एचपी-02 सी-0345) खाई में गिर गया। इस वाहन में 13 श्रद्धालु सवार थे जो पठानकोट पंजाब से मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra)पर जा रहे , जिन में से दो की मौके पर जान( Death) चली गई और एक ने अस्पताल लेजाते समय दम तोड़ा है। इस हादसे में 8 घायल ( Injured)भी हुए हैं। हादसे में दो लापता भी है।
घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर (Civil Hospital Bharmour)लाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया । गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए चंबा भेज दिया गया है । मृतकों की पहचान नेहा( 21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट , दीक्षा ( 39) पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक, पठानकोट व लाडी (संतरुप) निवासी पटेल चौक पठानकोट के रूप में हुई है।
हादसे के घायलों की सूची
– आरती पत्नी ( 40) संतरुप निवासी पठानकोट।
-मानव पुत्र( 22) अशोक कुमार निवासी साह कालोनी ,गांधी चौक ।
– विवेक कुमार ( 22) पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर ।
– सौरव ( 33) पुत्र सुमन कुमार निवासी पटेलचौक पठानकोट।
-राजेश ( 45) पुत्र नेक राम निवासी पटेलचौक पठानकोट।
– विशाल कुमार( 34) निवासी पठानकोट ।
– शिखा ( 27) पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट।
– राहुल कुमार(33) पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट ।
-आशीष ( 18) पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी , सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश।
-. गौरव( 17) पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट ।