-
Advertisement
Election Duty से गैरहाजिरी पड़ी भारी, चार कर्मचारियों को किया निलंबित
नाहन। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पंचायत चुनाव ड्यूटी (Panchayat Election Duty) में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) किया है। आदेशों के अनुसार राज आन्नद शर्मा वरिष्ठ सहायक रावमापा (कन्या) पांवटा साहिब को मतदान अधिकारी-1 व राकेश बंसल, संचीत अग्रवाल प्रवक्ता, कमलजीत सिंह टीजीटी (TGT) रावमापा (कन्या) पांवटा साहिब पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे।
यह भी पढ़ें: BJP कुल्लू की बड़ी कार्रवाई, चंदन प्रेमी को छह साल के लिए पार्टी से किया निलंबित
बता दें कि ये कर्मचारी 15 जनवरी को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए तथा दूरभाष द्वारा इनसे संपर्क स्थापित करने के सभी प्रयास विफल रहे। चुनाव कार्यक्रम को बाधित करने व सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) ने प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।