-
Advertisement
Himachal : एनएचपीसी की टनल धंसने से चार मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला की गड़सा घाटी के पंचांनाला में एनएचपीसी (NHPC) की टनल धंसने से दबे 5 मजदूरों में चार की मौत हो गई है। वहीं, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। टनल धंसने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू(SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि हादसा पौने 4 बजे हुआ जब 6 मजदूर टनल के अंदर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: डिपो से राशन लेकर लौट रही महिलाओं को लिफ्ट पड़ी भारी, 4 की गई जान
बताया जा रहा है कि हादसे के समय 6 मजदूर एनएचपीसी चरण 2 की निर्माणाधीन टनल (Tunnel) में ड्रिल कर रहे थे। इसी दौरान अचानक टनल के अंदर का एक हिस्सा टूट गया और उसके मलबे में चार मजदूर दब गए, जबकि एक अन्य के ऊपर पत्थर गिरने से उसे गंभीर चोटें आई थीं। वहीं एक अन्य मजदूर थोड़ी ही दूरी पर खड़ा था, जो कि सुरक्षित बच गया। सूचना मिलते ही एनएचपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन मलबे में दबे चार मजदूरों (laborers) को बचाया नहीं जा सका। टनल में दबने से जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान कुलदीप कुमार निवासी सिरमौर, नवीन दार्जिलिंग, बबलू नेपाल, अमर चंद पालगी गड़सा निवासी के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे में घायल की पहचान 20 वर्षीय रामचन्द्र के रूप में हुई है, जिसका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने भी टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group