-
Advertisement
सिरमौर में गिरि नदी के बीच टापू पर फंसे एक परिवार के चार सदस्य
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है। सिरमौर जिला में गिरि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से गुज्जर समुदाय के चार सदस्यों का एक परिवार ( a family) टापू में फंस गया है। बताया जा रहा है कि बांगरण पुल के समीप एक में गुज्जर समुदाय के सदस्य टापू के बीच हैं, जिसकी सूचना रात को ही एसडीएम व डीएसपी ( SDM and DSP) को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम और डीएसपी ने बिना समय गवाएं रात को ही बांगरण पुल के पास पहुंचे और उनसे फोन पर बातचीत कर उन पर पूरी रात निगरानी रखी। इस दौरान अधिकारी फोन से परिवार के सदस्यों का हौंसला बढ़ाते दिखे।
ये भी पढ़ेः कांगड़ा के बोह में चार लोगों को बचाया, लापता को ढूंढने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी
जलस्तर कम होने के बाद ही इस परिवार को बाहर सुरक्षित जगह पहुंचाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। फिलहाल, बारिश अब भी कम नहीं हो रही है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि हर साल लोगों के टापू में फंसने की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन के अलर्ट के बाद भी कई लोग जान की परवाह किए बगैर नदी नालों की ओर रुख करते हैं। फिलहाल, बागरण पुल के समीप डोरियोंवाला क्षेत्र में टापू पर फंसा परिवार सुरक्षित है। जलस्तर कम होते ही परिवार को बाहर निकाला जाएगा।