-
Advertisement
हिमाचल वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, मुख्य सरगना पुलिस को गच्चा देकर हुआ फरार
ऊना। जिला ऊना की हरोली पुलिस (Haroli Police)ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों (Vehicle Thief Gang)को पकड़ने में सफलता हासिल की है हालांकि इस गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 4 बाइक बरामद करने के अतिरिक्त चोरी किए गए वाहनों के दो खरीदार भी दबोचने में सफलता हासिल की है। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 5 और 6 फरवरी की रात को नेस्ले इंडिया उद्योग के बाहर मोहित राणा नाम के युवक की बाइक चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़े:हिमाचल: 4 बच्चों को नौकरी दिलवाने के बहाने शातिर ने की 3 लाख की ठगी, FIR दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तहकीकात शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना और उसके अन्य साथियों तक जा पहुंची। हालांकि चोर गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार होने में कामयाब रहा, लेकिन उसके 4 साथी पुलिस के हाथ लगे हैं।
वहीं चोरीशुदा वाहन खरीदने वाले 2 लोग भी पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का वाहन चोरियों की अन्य वारदातों में भी हाथ रहा है जिन्हें उन्होंने जिला के भीतर ही अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस चोर गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और किस किस के इस गिरोह के साथ संबंध है। जिला में पिछले 15 दिन के भीतर दो दोपहिया वाहन और दो चार पहिया वाहन चोरी के मामले पुलिस के पास पहुंच चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…