-
Advertisement
धर्मशाला में सीआईडी ने टिकट ब्लैक करते चार लोग धरे, तीन दिल्ली और एक हरियाणा का
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamsala) में भारत-श्रीलंका के बीच टी20 क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले सीआईडी (CID) ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 50 हजार की नकदी भी बरामद की है। टिकटें ब्लैक (Tickets Black) करने की सूचना मिलने पर सीआईडी की टीम ने पहले मौके का दौरा किया था। इस दौरान पता चला था कि काउंटर (Counter) पर उपस्थित कर्मचारी एक नंबर दे रहे हैं। इस नंबर पर संपर्क करने पर अधिक दामों पर टिकटें उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज से बड़े पर्दे पर नजर आएगा धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
इसके बाद डीएसपी (DSP) सीआईडी विकास धीमान की अगवाई में टिकटें ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने अश्विनी कुमार निवासी सी 79 सेकेंड फ्लोर नई दिल्ली, गौरव सभ्रवाल निवासी 2311 फर्स्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशंभर निवासी एल 221ध्बी गौतम बिहार दिल्ली और लाजपतराय निवासी 1133 गैंडी कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को 50 हजार की नकदी तथा 17 टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास 750 रुपए वाले टिकट थे, इन्हें ब्लैक में 1500 रुपए में बेचा जा रहा था। वहींए मामले की सूचना सदर पुलिस (Police) थाना को भी गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…