-
Advertisement
चंबा अग्निकांडः 50 हजार की फौरी राहत, जरूरी सामान और राशन भी बांटा
चंबा। हिमाचल (Himachal) के जिला चंबा (Chamba) की चुराह घाटी की जुनास पंचायत तहत सुइला गांव में पुराने लकड़ी के मकान में आग लगने से दम घूटने पर दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत मामले में प्रशासन ने परिजनों को 50 हजार फौरी राहत प्रदान की है। साथ ही रोजमर्रा की जरूरत का सामान और राशन भी दिया है। एक ही परिवार के चार सदस्यों पति, पत्नी और 2 बच्चों की असामयिक मृत्यु पर विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hans Raj) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल में बड़ा हादसा-आग में दम घुटने से दो बच्चों सहित परिवार के 4 की मौत, 9 पशु भी जले
उन्होंने कहा कि इस हादसे में पूरे परिवार की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस घटना से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सदमा लगा है। ईश्वर उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति से उबरने में मदद करे। विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस (Police) और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया था। स्थानीय लोग भी मौके पर रवाना हुए। इस दुर्घटना में देस राज(28), डोलमा (26), रितिक (5) और मनोज (3) की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पालघर जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश, संतों से मारपीट-जड़े थप्पड़
बता दें कि चुराह के गांव सुइला में एक मकान में रात 11 बजे आग ( fire) लगी। आग लगने से घर में रह रहे पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई और आग से 9 पशु भी जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही भंजराड़ू से पुलिस दल (Police team from Bhanjaradu)मौके पर रवाना हो गया। जनवास तक गाड़ी में जाने के बाद उनको पैदल ही गांव तक पहुंचना पड़ा। सुइला गांव समुंद्रतल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है।