-
Advertisement
Breaking: हिमाचल में बड़ा हादसा-आग में दम घुटने से दो बच्चों सहित परिवार के 4 की मौत, 9 पशु भी जले
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में दर्दनाक अग्निकांड में दो बच्चों सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई ( four people including two children died)। साथ ही 9 मवेशियों के भी जलने की सूचना है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। जब आग लगी तब भारी बारिश हो रही थी। जब तक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तब तक सभी लोगों ती मौत ( Death) हो चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान मौके पपर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी। इसी बीच मौके पर पहुंच गई हैं।सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है
यह भी पढ़ें: Himachal: पालघर जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश, संतों से मारपीट-जड़े थप्पड़
तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति शांति!— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 29, 2021
जानकारी के अनुसार चुराह के गांव सुइला में एक मकान में रात 11 बजे आग ( fire) लगी। आग लगने से घर में रह रहे पति-पत्नी व उनके दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई और आग से 9 पशु भी जिंदा जल गये। मृतकों की पहचान देसराज (30) उसकी पत्नी डोलमा (25) व 2 बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही भंजराड़ू से पुलिस दल ( Police team from Bhanjaradu)मौके पर रवाना हो गया। जनवास तक गाड़ी में जाने के बाद उनको पैदल ही गांव तक पहुंचना पड़ा। सुइला गांव समुंद्रतल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है। इस दर्दनाक घटना पर विधान सभा उपाध्यक्ष हंसराज ने मरने वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहायता देने के आदेश भी दिए हैं।