-
Advertisement
मजदूरी करने जा रहे थे, जीप में सोए-सोए चले गए मौत के आगोश में
मंडी। हिमाचल में बारिश ने लाहुल स्पीति जिला में जो तांडव कियास उसे देखकर हर कोई सिहर गया। लाहुल- स्पीति के थोलंग गांव में हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से मंडी जिला की ग्राम पंचायत टकोली के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। टकोली पंचायत के दो ठेकेदारों देशराज और योगराज ने पांगी भरमौर में रोप-वे की लाइन बिछाने का काम ले रखा था। इसके लिए देशराज 6 लोगों के साथ टकोली से पांगी भरमौर के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचली बेटे ने गोली मार की थी पिता की हत्या, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
भारी बारिश के कारण ये लोग थोलंग गांव के पास वहीं पर रूक गए। इतने में इनकी गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई। तीन लोग जिनमें, ठेकेदार देश राज, होतम चंद और तेज राम भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए लेकिन शेर सिंह, रूम सिंह, मेहर चंद और नेरत राम की मलबे में दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी में सो रहे थे। एक का शव बुधवार को पहुंच गया था जिसका कल ही अंतिम संस्कार किया गया था जबकि तीन शव आज सुबह गांव पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार किए गए। पंचायत प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इसमें प्रत्यक्ष रूप से ठेकेदार की गलती है, जिसे भरी बरसात में लोगों को लेकर नहीं जाना चाहिए था। हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाए।