- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी (Heavy to very Heavy Rain) व भारी बारिश के साथ आंधी व गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। दस जिलों में ही आने वाले समय में मौसम (Weather) के मिजाज बिगड़े रहेंगे। कांगड़ा और मंडी में तो तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी हुआ है। यह अलर्ट 26, 27 और 28 जुलाई के लिए जारी हुआ है। यहां पर भारी से बहुत भारी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, जिला में 26 जुलाई को येलो और 27 और 28 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी से बहुत भारी व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शिमला (Shimla), सोलन व सिरमौर में कल के लिए येलो व 26, 27 और 28 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्रों में आंधी व बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों व पर्यटकों को नदी व नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही भूस्खलन (Landslide) वाले क्षेत्रों में सावधानी से सफर करने को कहा गया है।
शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 17.0 और अधिकतम 23.8, सुंदरनगर का 22.4 और 32.7, भुंतर का 22.1 और 31.1, कल्पा का 15.4 और 23.1, धर्मशाला (Dharamshala) का 20.4 और 27.8, ऊना का 25.7 और 33.8, नाहन का 24.7 और 29.3, केलांग का 12.7 और 22.8, पालमपुर का 21.0 और 27.5, सोलन (Solan) का 20.7 और 30.4, मनाली का 18.0 और 23.0, कांगड़ा (Kangra) का 24.6 और 31.3, मंडी का 22.0 और 32.0, बिलासपुर का 25.0 और 33.0, हमीरपुर का 24.8 और 32.0, चंबा का 21.5 औऱ 31.2, डलहौजी का 17.4 और 20.4 व कुफरी का 15.6 और 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
- Advertisement -