- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस ( Coronavirus)के कारण छोटी काशी मंडी (Mandi)के चार मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं। इन मंदिरों में आने वाले 31 मार्च तक सिर्फ पुजारी ही पूजा करने जाएंगे। जिन चार मंदिरों को बंद किया गया है उनमें पंचवक्त्र, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारिश्वर और बरसेले शामिल हैं। यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन हैं। पुरातत्व विभाग मंडी मंडल के संरक्षण सहायक लक्ष्मीचंद्र ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि इन मंदिरों में उतनी अधिक भीड़ नहीं होती, लेकिन ऐहतिआत के तौर पर इन्हें 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं जिला के अन्य प्रमुख मंदिरों को भी ऐहतिआत के तौर पर बंद किया जा रहा है। मंदिरों की दीवारों पर इसकी सूचना भी चस्पां कर दी गई है।
वहीं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला के अधिकतर मंदिर निजी कमेटियों के पास हैं और इन कमेटियों के साथ प्रशासन की तरफ से वार्ता की जा रही है। सभी मंदिर कमेटियों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और लोग इस बीमारी के प्रति सजग नजर आ रहे हैं। वहीं नवरात्रों के दौरान इन मंदिर कमेटियों से मंदिरों में विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। ज्ञात रहे कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में मंदिरों की संख्या बहुत अधिक है। हालांकि इन दिनों मंदिरों में भीड़ नाममात्र भी नहीं है लेकिन आगामी नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है।
- Advertisement -