-
Advertisement
Fraud: सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, दो युवकों से शातिर ने हड़पे 8 लाख
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla) में वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) की नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला सामने आया है। शातिर ने दोनों युवकों से आठ लाख 63 हजार रुपए की ठगी की है। धोखाधड़ी के शिकार हुए युवकों ने पुलिस स्टेशन न्यू शिमला में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शातिर को न्यू शिमला से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी की पहचान, दिलीप नेगी, किन्नौर (Kinnaur) निवासी के रूप में हुई है। धोखाधड़ी के शिकार हुए निशांत और रितिक रोहड़ू उपमंडल के चिडग़ांव के रहने वाले हैं।
आरोपी ने युवकों को थमाया फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर
जानकारी के अनुसार, निशांत और रितिक सरकारी जॉब के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। दोनों युवक किराए के कमरे में न्यू शिमला में रहते थे। यहां दोनों की मुलाकात आरोपी दिलीप सिंह नेगी से हुई। दोनों युवकों ने दिलीप नेगी पर आरोप लगाया है कि उसने वन विभाग में जान पहचान होने की बात कहकर दोनों युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने दोनों को फॉरेस्ट गार्ड का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर (Fake Appointment Letter) देकर 8 लाख 63 हज़ार रुपए हड़प लिए। अपॉइंटमेंट लेटर फ़र्ज़ी निकलने पर दोनों युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि SP शिमला संजीव गांधी ने की है।