-
Advertisement
पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जालसाज इस कंपनी के नाम का करे रहे इस्तेमाल
आजकल फ्रॉड व धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने भी जनता को सतर्क किया है। इंडियन ऑयल ने बताया है कि एक वेबसाइट इंडियन ऑयल के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही है और धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप डीलरशिप (Petrol Pump Dealership) का ऑफर दे रही हैं। ऐसे में धोखाधड़ी से बचने के लिए बिना जानकारी के किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें।
यह भी पढ़ें:व्हाट्सएप पर आ रहा बिजली बिल भुगतान करने का मैसेज, हो जाएं सावधान
इसके बारे में इंडियन ऑयल ने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट @IndianOilcl पर ट्वीट कर बताया है। इंडियन ऑयल ने बताया कि कुछ वेबसाइट्स जैसे कि http://kskdealerchayan.com नाम की वेबसाइट से इंडियन ऑयल के नाम का झूठा इस्तेमाल कर रही हैं। ये वेबसाइट्स धोखाधड़ी से पेट्रोल पंप डीलरशिप की पेशकश कर रही हैं। जनता को सलाह दी जाती है कि वे पीएसयू तेल कंपनियों के निकटतम मंडल कार्यालय से संपर्क करें।
Unscrupulous websites like https://t.co/e5FImLy54g are falsely using IndianOil's name & fraudulently offering Petrol Pump dealerships. The public is advised to contact the nearest Divisional office of PSU oil companies or visit https://t.co/BRlKJuWwwR for more pic.twitter.com/TX0zHgBq97
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) June 22, 2022
ट्वीट में ये भी बताया गया है कि सामान्य व ग्रामीण रिटेल आउटलेट के लिए अगर कोई डीलरशिप लेना चाहता है तो http://petrolpumpdealerchayan.in पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी ले सकता है। यहां पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी योग्यता, लोकेशन समेत समस्त जानकारी उपलब्ध है।