-
Advertisement
फ्री टिकट के ऑफर से ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ को पटका, बनी सबसे कमाऊ फिल्म
मुंबई। एक पर एक टिकट फ्री देकर शाहरुख खान की ‘जवान’ (Shahrukh Khan Blockbuster Movie Jawan) ने सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) को पटक दिया है। अब शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह बन गए हैं। तीन हफ्तों में ‘जवान’ के हिंदी वर्जन ने 525.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। सनी देओल की ‘गदर 2’ के 524.75 करोड़ की कमाई को पटखनी देखकर अब ‘जवान’ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
गुरुवार को दो नई फिल्में ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज हुईं। ऐसा लग रहा था कि इससे ‘जवान’ की कमाई पर थोड़ा असर होगा। लेकिन गुरुवार को ‘जवान’ की कमाई 22वें दिन भी घटने की बजाय बढ़ गई। शाहरुख खान की इस फिल्म ने गुरुवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन मिलाकर 5.97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन (Net Collection) किया है।
वीकेंड तक 600 करोड़ के क्लब में
‘जवान’ ने देश में तीनों भाषाओं को मिलाकर तीन हफ्ते में कुल 581.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में फिल्म ने सबसे अधिक 525.50 करोड़ रुपये, तमिल में 29.48 करोड़ रुपये और तेलुगू में 26.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘जवान’ पहले ही ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर (All Time Blockbuster) साबित हो चुकी है। जबकि ओपनिंग डे पर ‘फुकरे 3’ (8.82 करोड़) और ‘द वैक्सीन वॉर’ (85 लाख) का हाल देखकर यही लगता है कि ‘जवान’ की रफ्तार पर लगाम लगाने वाला अभी कोई नहीं है। यह फिल्म वीकेंड तक 600 करोड़ क्लब में भी एंट्री लेने वाली है। यह कारनामा करने वाली भी ‘जवान’ पहली हिंदी फिल्म होगी।
दुनियाभर में कमाई 1040 करोड़ रुपये
‘जवान’ को लेकर दर्शकों का क्रेज सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी है। यही कारण है कि 22 दिनों में इस फिल्म ने विदेशों में भी 340.95 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 699.05 करोड़ रुपये है। इस तरह देश और विदेश मिलाकर ‘जवान’ ने तीन हफ्तों में वर्ल्डवाइड 1040 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़े:रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ ‘एनिमल मूवी’ का टीजर, फैंस की एक्साइटमेंट हुई डबल