-
Advertisement

आज से स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिन में एक बार ही Update होंगे Coronavirus के आंकड़े
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। मंत्रालय ने मंगलवार को सूचना जारी कर बताया कि बुधवार से मंत्रालय की वेबसाइट (Website) पर कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े केवल एक बार अपडेट हुआ करेंगे। दरअसल, अब तक दिन में दो बार (सुबह और शाम) आंकड़े अपडेट (Update) किए जाते थे। गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 195 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Corona संकट के बीच केंद्र का बड़ा कदम: विदेश में फंसे 14,000 से अधिक लोगों को वापस लाएगी सरकार
इस दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के वतन वापसी की प्रक्रिया 7 मई से चरणबद्ध तरीके के शुरू की जाएगी। इस काम में भारत सरकार नौसेना की भी सहायता लेगी। जानकारी के अनुसार, लोगों को वापस लाने के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल को भी तैयार कर लिया गया है। केंद्र सरकार के अनुसार, भारत में सोमवार को 3900 केस सामने आए और इससे 195 लोगों की मौत हुई जो कि एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, मंगलवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो चुके हैं और अब तक 1,583 लोगों की मौत हुई है।