-
Advertisement
Corona positive का कुछ ऐसे हुआ अंतिम संस्कार
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद आज सुबह मंडी की बल्ह घाटी के कंसा स्थित सुकेती खड्ड किनारे अंतिम संस्कार किया गया। हमीरपुर के 52 वर्षीय पीड़ित ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोडा था। उन्हें 25 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हो चुकी है और मरने वालो का आकंड़ा भी तीन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव के शव को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज से दाह संस्कार वाले स्थान पर लाया गया। शव को लाते समय मेडिकल कॉलेज टीम और रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीपीई किट पहनी हुई थी। प्रशासन द्वारा मृतक के बेटे शुभम और अन्य दो परिजनों को भी पीपीई किट पहनाकर मौके पर लाया गया। मृतक के बेटे शुभम व परिजनों द्वारा शव के चेहरे को अंतिम बार दिखाकर सुबह 8 बजकर 54 मिनिट पर शव को मुखाग्नि दी गई। दाह संस्कार के दौरान प्रशासन द्वारा हिंदू रिति रिवाजों के पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया। परिजनों के साथ मृतक की संबंधित ग्राम पंचायत लड़ा के प्रधान राकेश भी मौजूद रहे। दाह संस्कार के समय मौके पर एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के एमएस डा देवेंद्र शर्मा व उनकी टीम, बीडीओ बल्ह और रेडक्रॉस मंडी के सचिव ओपी भाटिया टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 52 वर्षीय व्यक्ति हमीरपुर के गलोड़ के रहने वाले थे। होटल में कार्य करने वाले मृतक बीती छह मई को दिल्ली से घर लौटे थे। उसके बाद 8 मई को हमीरपुर अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट हुआ था। टेस्ट पॉजिटिव आने पर 9 मई को उन्हें आईसोलेशन सेंटर भोटा में रखा गया था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीते कल शनी शुक्रवार15 मई को भोटा से मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया जा रहा था तो उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।