-
Advertisement
जी-20 के डेलीगेट्स पहुंचे चाय बागान में-कांगड़ा चाय का उठाया लुत्फ-Video
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala, Himachal Pradesh) में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन सभी डेलीगेट्स (Delegates Of G20) ने धर्मशाला स्थित चाय बागानों (Tea Gardens located in Dharamshala) का दौरा किया।
इस दौरान जी.20 सम्मेलन के डेलीगेट्स ने कांगड़ा में तैयार होने वाली चाय को तोड़ने का अनुभव भी हासिल किया, जबकि इसके बाद आठ प्रकार की कांगड़ा चाय (Kangra Tea) की भी जानकारी जुटाई।
विदेशी डेलीगेट्स के साथ-साथ देशभर से आए डेलीगेट्स ने इस दौरान यहां पैदा होने वाली चाय की चुस्कियां लेकर उसे टेस्ट भी किया।
योग सत्र में भी सभी ने भाग लिया
डेलीगेट्स को कांगड़ा की स्पेशल टी.ओलोंग चाय (Kangra special T.Oolong Tea) भेंट की गई। जी.20 सम्मेलन के सभी डेलीगेट्स ने चाय के बागानों का करीब अढ़ाई घंटे दौरा किया। इससे पहले आज सुबह योग सत्र में सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जी.20 शिखर का आज अंतिम दिन है। इस बैठक से हिमाचल की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इतना ही नहीं इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से अब हिमाचल और खासकर धर्मशाला की वैश्विक ब्रांडिंग भी हो रही है।
यह भी पढ़े:G20:विदेशी मेहमानों को खूब भाये हिमाचली उत्पाद, जमकर की खरीदारी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group