-
Advertisement
6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ Galaxy F41 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नया स्मार्टफोन Galaxy F41 लॉन्च कर दिया है। 6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे की खूबियों से लैस Galaxy F14 के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। फोन के 6 जीबी रैम और 64 स्टोरेज वेरियंट का दाम 16,999 रुपए, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है।
इस तरह और इस दिन खरीदा तो मिलेगा 1500 का डिस्काउंट
इसकी बिक्री भारत में 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, सैमसंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है। बिग बिलियन डेज के दौरान स्पेशल ऑफर के तहत यह 15,499 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। 1,500 रुपए डिस्काउंट का ऑफर दोनों वेरिएंट्स पर लागू होगा। इसके अलावा सेल के दौरान SBI कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
यहां जानें इस खास फोन की अन्य ख़ासियतें
Galaxy F41 में 6.4 इंच की एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें Infinity U पैनल का यूज किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन में Exynos 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy F41 में Android 10 बेस्ड One UI दिया गया है। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन का डिजाइन ग्लोसी है और ग्रेडिएंट बैक पैनल दिया गया है। इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एफ41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Which world do you live in? The drab, the dull and the boring? Or the vibrant, colorful and #FullOn Lit world of the all-new, all-star #SamsungF41? With an sAMOLED display, this new phone is a real stunner!
— Samsung India (@SamsungIndia) October 8, 2020
यह भी पढ़ें: Google ने प्ले स्टोर से हटाया था; अब Paytm लॉन्च किया अपना ‘मिनी ऐप स्टोर’
इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एफ41 में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।