-
Advertisement
बरोटीवाला में हरियाणा की युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (BBN) में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म( Gang rape) का मामला सामने आया है। युवती हरियाणा( Haryana) की रहने वाली है और बरोटीवाला में एक उद्योग में काम करती है। बताया जा रहा है कि युवती के साथी कामगार ने अपने तीन दोस्तों के साथ यह कृत्य किया है। मामला 2 अक्टूबर का है। युवती ने इस संबंध में पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) में शिकायत दर्ज की है। घटना के बाद से चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
शिकायत दर्ज होने के बाद पंचकूला पुलिस ने मामले को जांच के लिए बद्दी पुलिस ( Baddi Police)को दिया है। शिकायत के अनुसार युवती 2 अक्तूबर को उद्योग से बाहर ढाबे पर खाना-खाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसी उद्योग में काम करने वाला युवक उसे मिला। जो उसे अपने कमरे में खाना खिलाने ले गया। कमरे में तीन और युवक थे। सभी ने युवती के साथ दुष्कर्म ( Gang rape) किया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पंचकूला के केस के आधार पर बद्दी पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे। चारों आरोपियों को पुलिस जल्द पकड़ लेगी।