-
Advertisement
शिमला में धारा 144 तोड़कर बागवानों ने किया प्रदर्शन
शिमला। सयुंक्त किसान मंच (united farmers forum) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में अब किसान सभा व किसानों के अन्य संगठनों ने सयुंक्त किसान मंच के बैनर तले शिमला (Shimla) के मॉलरोड पर प्रदर्शन किया पहुंच गए है। किसानों ने धारा 144 तोड़ते हुए मॉलरोड (Mall Road) के रिपोर्टिंग रूम के बाहर इक्कठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान रिज से स्केंडल प्वाइंट से शेरे पंजाब से नारे लगाते हुए रिपोर्टिंग रूम तक आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस भी खड़ी उन्हें देखती रही और गिरफ्तार नही कर सकी। किसान मॉलरोड पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग ने क्रशर फर्म पर ठोका 3.66 करोड़ का जुर्माना
संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने बताया कि अडानी एग्री फ्रेश (Adani Agri Fresh) द्वारा जो सेब खरीद का दाम तय किए है उसे पूर्ण रूप से नकारता है क्योंकि यह गत वर्ष की तुलना में काफी कम हैए जबकि खाद कीटनाशक फफूंदीनाशकए कार्टनए ट्रे व अन्य लागत वस्तुओं की कीमतों में 25 से 80 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई । जबकि गत वर्ष कंपनियों के द्वारा जिस सेब के दाम 85 रुपए 73 रुपए 63 रुपए व 53 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तय किये थे वह इस वर्ष अदानी द्वारा 76 रुपए 68 रुपए, 60 रुपए व 52 रुपए प्रति किलो तय किए गए हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सरकार अदानी व अन्य कंपनियों के दबाव में काम कर रही है और इन कंपनियों के द्वारा बागवानों के शोषण व लूट की खुली छूट दे रही है। मंच सरकार से मांग करता है कि सरकार तुरन्त अदानी व अन्य कंपनियों द्वारा घोषित दाम को निरस्त करे तथा कंपनियों के द्वारा बागवानों के शोषण व लूट पर तुरन्त रोक लगाए। उन्होंने कहा कि वह जेलो में जाएंगे और वहां से भी आंदोलन करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group